जामताड़ा: मिहिजान थाना क्षेत्र के निमाई कोठी बांसती मेला में गुब्बारा वाले की गैस सिलेंडर फटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक की मौत
बताया जाता है कि मिहिजाम निमाई कोठी में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया था. मेला में गुब्बारा वाला कारू पासवान जो मिहिजाम का ही रहने वाला था. अचानक गैस का सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिससे गुब्बारे वाले का सिर उड़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि आस पास खड़े एक महिला समेत तीन बच्चे घायल हो गए.