झारखंड

jharkhand

जामताड़ा: फतेहपुर प्रखंड का मुख्य सड़क जर्जर, लोगों को हो रही परेशानी

By

Published : Jun 29, 2020, 7:04 AM IST

जामताड़ा जिला के नवसृजित प्रखंड फतेहपुर के मुख्य बाजार की ओर जाने वाली सड़क बिल्कुल जर्जर हो गई है. सड़क पर बारिश होते ही पानी का जलजमाव हो जा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार को भी सड़क खराब रहने से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Main road of Fatehpur block in Jamtara becomes dilapidated
जर्जर सड़क

जामताड़ा: जिले के फतेहपुर प्रखंड के मुख्य बाजार के सड़क का हाल काफी खस्ता है. सड़क के बीचों बीच गड्ढे बन गए हैं. बारिश के मौसम में पूरे सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि जनता की इस समस्या से बिल्कुल बेखबर हैं. इस सड़क से कई गणमान्य भी गुजरते हैं, लेकिन उन्हें इस सड़क का कोई ख्याल नहीं है.

फतेहपुर मुख्य बाजार की सड़क का हाल बेहाल
जामताड़ा जिला का नवसृजित प्रखंड फतेहपुर के मुख्य बाजार की ओर जाने वाली सड़क बिल्कुल जर्जर हो गई है. सड़क का हाल बेहाल है. सड़क के बीचों बीच गड्ढे बन गए हैं. बरसात के मौसम में जलजमाव हो जाने से सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क खराब रहने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है.

इसे भी पढे़ं:-जामताड़ा में डीसी आवास के सामने फेंका जा रहा कचरा, शहर में कूड़ा फेंकने की नहीं है उचित व्यवस्था

तीन-तीन विधायक बने, लेकिन आज तक नहीं बनी सड़क
सड़क का हाल यह है कि सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. दुकान पर जलजमाव के कारण ग्राहक नहीं आ पाते हैं. वाहन गुजरने पर गंदा पानी और सारी गंदगी दुकान में प्रवेश कर जाती है. दुकानदारों का कहना है तीन विधायक बने हैं, लेकिन आज तक सड़क यहां नहीं बना, जिससे परेशानी हो रही है. सड़क नहीं बनने से स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details