झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से प्यार ऑटो ड्राइवर को पड़ा महंगा, लड़की को भगाने के आरोप में गया जेल - Crime news Jamtara

जामताड़ा में नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में प्रेमी युवक गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र (Sadar police station) का है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Lover arrested for kidnapping minor girl in Jamtara
जामताड़ा

By

Published : Sep 18, 2022, 2:29 PM IST

जामताड़ाः एक नाबालिग लड़की से प्यार कर उसे अपने साथ भगाकर ले जाना ऑटो चालक प्रेमी को महंगा पड़ गया. लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस द्वारा प्रेमी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. करमा पर्व के दिन दोनों फरार हुए थे, ये पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग का प्रेमी को व्हाट्सएप मैसेज, फिर तालाब में मिली लड़की की लाश, जानिए क्या है माजरा



जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र (Sadar police station) में गुड्डू रवानी नाम का ऑटो चालक एक नाबालिग लड़की के साथ प्यार करता था. अपने ही गांव की नाबालिग से उसका प्रेम प्रसंग करीब एक साल से चल रहा था. करमा पर्व के दिन दोनों एक साथ मिले और घर से फरार हो गए. जब लड़की घर नहीं पहुंची तो लड़की के माता पिता ने जामताड़ा थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों के दिए आवेदन में ऑटो चालक पर अपनी नाबालिग बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया गया. थाना में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. इस छापेमारी अभियान में दोनों को बरामद करने के बाद ऑटो चालक प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

देखें पूरी खबर
बयान देने से पुलिस का इनकारः हालांकि इस मामले में जामताड़ा सदर थाना की पुलिस ही मामले का अनुसंधान कर रही है. लेकिन पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस प्रेम के बदले में ऑटो चालक प्रेमी को जेल की हवा खानी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details