झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे जामताड़ा, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण - जामताड़ा न्यूज

जामताड़ा में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे हैं. इस दौरान मतदान केंद्रों का दौरा किया. इसके बाद संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का काम संतोषजनक नहीं हो रहा है.

Joint Chief Electoral Officer reached Jamtara
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे जामताड़ा

By

Published : Nov 28, 2021, 2:06 PM IST

जामताड़ा: जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे. निरीक्षण के दौरान कई मतदान केंद्रों को दौरा किया और नये मतदाताओं की सूची देखी. इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. बैठक के बाद संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हरीलाल मंडल ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम संतोषजनक नहीं है. बीएलओ और सुपरवाइचर स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है.

यह भी पढ़ेंःदुमकाः मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में मिली शिथिलता, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए कारवाई के निर्देश

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर जाने के साथ साथ वे मतदाताओं के घर भी पहुंचे और कार्य की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में काफी त्रुटियां और गड़बड़ियां मिली हैं, जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी है.

देखें वीडियो

प्राथमिकता के आधार पर जोड़े युवाओं का नाम

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष पूरे होने वाले युवाओं और जो 18 वर्ष पूरा कर चुके हैं इन युवाओं का प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में नाम जोड़ना है. लेकिन बीएलओ नये मतदाता को सूची में नाम जोड़ने में नाकाम हैं. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है, ताकि मतदाताओं की संख्या बढ़ाई जा सके. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से झारखंड में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details