झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पशु तस्करी पर JMM ने बीजेपी को घेरा, कहा- बीजेपी नेता करते हैं अवैध कारोबार

जामताड़ा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग ही पशु तस्करी जैसे अवैध कारोबार करते हैं. वहीं बीजेपी नेता सत्यानंद झा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं.

JMM ने बीजेपी को घेरा

By

Published : Sep 1, 2019, 1:23 PM IST

जामताड़ा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जेएमएम नेता शशांक शेखर भोक्ता ने बीजेपी पर पशु तस्करी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाना साधा है. झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता ने बीजेपी के लोगों द्वारा ही पशु तस्करी किए जाने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और इसका जिम्मेवार बीजेपी को बताया.

देखें पूरी खबर

जेएमएम ने लगाया आरोप
शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि पशु तस्करी भाजपा के लोगों द्वारा ही की जाती है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पशु वध बीजेपी के लोग ही करते हैं. छोटे-छोटे पशु व्यवसायियों को जेल भेजा जाता है या मॉब लिंचिंग के तहत मार दिया जाता है.पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रखंड कार्यालयों में किसानों से नाम चढ़ाने के नाम पर पैसा वसूली किए जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिना नाम लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ने चुनाव में वोट बैंक को लेकर कोयले के अवैध खनन की पूरी छूट दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, खूंटी बना ओवरऑल चैंपियन

बीजेपी ने बताया बेबुनयाद
वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता द्वारा लगाए गए आरोप को भाजपा नेता और पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा ने बिल्कुल बेबुनियाद बताया है. पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता द्वारा लगाए गए आरोप को गलत ठहराते हुए कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. सरकार पशु तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है. दो नंबर कार्रवाई पर रोक लगाने का काम कर रही है, तो इस पर विपक्ष के नेता अपना जनाधार खिसकते देख अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details