जामताड़ा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जेएमएम नेता शशांक शेखर भोक्ता ने बीजेपी पर पशु तस्करी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाना साधा है. झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता ने बीजेपी के लोगों द्वारा ही पशु तस्करी किए जाने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और इसका जिम्मेवार बीजेपी को बताया.
जेएमएम ने लगाया आरोप
शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि पशु तस्करी भाजपा के लोगों द्वारा ही की जाती है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पशु वध बीजेपी के लोग ही करते हैं. छोटे-छोटे पशु व्यवसायियों को जेल भेजा जाता है या मॉब लिंचिंग के तहत मार दिया जाता है.पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रखंड कार्यालयों में किसानों से नाम चढ़ाने के नाम पर पैसा वसूली किए जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिना नाम लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ने चुनाव में वोट बैंक को लेकर कोयले के अवैध खनन की पूरी छूट दी जा रही है.