जामताड़ा: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष और नाला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक रवींद्रनाथ महतो ने जामताड़ा में विकास कार्यों से संबंधित पदाधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से जिले में चल रहे सभी विभागों के कार्यों और योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कई विभाग के कार्यों को लेकर असंतोष जताते हुए कई दिशा निर्देश भी दिया.
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने जामताड़ा में की विकास कार्यों की समीक्षा, कहा-जनसमस्याओं के निदान के लिए काम करें पदाधिकारी - भीषण गर्मी में जल स्तर नीचे चला गया
जामताड़ा में जनसमस्या के समाधान के प्रति झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो काफी गंभीर दिख रहे हैं. उन्होंने पदाधिकारियों संग जामताड़ा में बैठक कर योजनाओं के कार्यों की जानकारी प्राप्त की और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या, बूंद-बूंद पानी के लिए लोगों को करनी पड़ती है कड़ी मेहनत
सर्किट हाउस में पदाधिकारियों संग की मैराथन बैठकःजामताड़ा में पहली बार झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने रवींद्रनाथ महतो ने विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने जामताड़ा सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम निर्देश भी दिए. बैठक में उपायुक्त और एसपी के साथ सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. घंटो चली मैराथन बैठक में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सभी विभागों के पदाधिकारियों से बारी-बारी से योजनाओं के कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की.
कई विभागों के कार्यों पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताया असंतोषः विधानसभा अध्यक्ष ने समीक्षा के दौरान कई विभागों के कार्यों में कमी पाए जाने पर असंतोष जताया. साथ ही इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि कई विभागों में आपसी तालमेल नहीं है. इस कारण कार्यों में तकनीकि अड़चने आ रही हैं. उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
बिजली और पानी की समस्या के समाधान को लेकर की गई चर्चाः बैठक में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रही जनता को निजात दिलाने, बिजली की समस्या का समाधान करने और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की और जनता की तमाम समस्याओं का निराकरण करने का दिशा निर्देश दिया.
सीमित संसाधन में बेहतर कार्य करने का निर्देशः विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारीः बैठक के उपरांत झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था. इसको लेकर विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी ली गई और समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पदाधिकारियों की कमी और सीमित संसाधन के बावजूद बेहतर काम कैसे हो इस दिशा में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
जल्द सभी समस्याओं का होगा समाधानः बिजली-पानी के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया भीषण गर्मी में जल स्तर नीचे चला गया है. इस कारण चापानलों से पानी निकलना बंद हो गया है. ऐसे में जनता को पानी की समस्या हो रही है. इस संबंध में उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद जल्द ही अच्छा परिणाम दिखेगा.