जामताड़ा: जिला का निबंधन विभाग वर्षों से प्रभार में चल रहा है. यहां वर्षों से जिला निबंधन पदाधिकारी का पद खाली है. सरकार के द्वारा अब तक किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है. नतीजा यह है कि आम लोगों को काम करने में परेशानी होती है. इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है.
वर्षों से प्रभार में चल रहा जामताड़ा का निबंधन विभाग, काम कराने में लोगों को होती है परेशानी
जामताड़ा का निबंधन विभाग (Jamtara registration department) वर्षों से प्रभार में चल रहा है. इसको लेकर यहां काम कराने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला निबंधन पदाधिकारी का पद वर्षों से खाली रहने के कारण निबंधन विभाग प्रभार पर चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: लंबे समय से निबंधन विभाग का कामकाज ठप, लोग हो रहे हैं परेशान
जामताड़ा का निबंधन विभाग में जिला निबंधन पदाधिकारी का वर्षों से पद खाली पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से यह विभाग प्रभार में चलने को मजबूर है. वर्षों से यह विभाग प्रभार में (department running on incharge for years) चल रहा है. जिसको अभी तक अपना पदाधिकारी नहीं मिल पाया है. निबंधन विभाग को कब अपना पदाधिकारी नसीब होगा यह सरकार पर निर्भर है. प्रभार में निबंधन विभाग चलने का नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आम लोगों को रजिस्ट्री करना हो, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का निबंधन कराना हो या विवाहित निबंधन कराना हो या अन्य कोई काम हो इसके लिए आम लोगों को या तो घंटों इंतजार करना पड़ता है और परेशान होना पड़ता है.