जामताड़ा पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार जामताड़ा:साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया. जहां से कुल 8 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन और 23 फर्जी सिम बरामद किये हैं.
यह भी पढ़ें:अपराधियों ने ईजाद किया साइबर ठगी का नया तरीका, हरियाणा और पंजाब के बैंक कर्मियों की संलिप्तता भी हुई उजागर
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के बारे में बताया जाता है कि इन्हें पहले भी साइबर अपराध में दूसरे राज्यों की पुलिस जेल भेज चुकी है. ये सभी जेल से छूटने के बाद जामताड़ा आये और फिर से साइबर अपराध को अंजाम देना शुरू कर दिया. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया और छापेमारी की, जहां से इन सभी साइबर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
एसपी ने की कार्रवाई की पुष्टि:गिरफ्तार साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए जिले के एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों का पहले से ही साइबर आपराधिक इतिहास रहा है. वे दूसरे राज्यों में भी साइबर अपराध के मामलों में जेल जा चुके हैं. जेल से छुटने के बाद वे फिर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के बाद उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
कार्रवाई जारी रहेगी-एसपी:एसपी ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि जेल से छूटने के बाद साइबर अपराधी फिर से साइबर अपराध करने लगते हैं. समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के बजाय वे अपराध में लग जाते हैं. जेल से छूटे ऐसे साइबर अपराधियों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सत्यापन कराया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अपराध रोकने के लिए साइबर पोर्टल तैयार किया गया है. एसपी ने कहा कि साइबर अपराध रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है.