झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NALA CHC: हर घड़ी टूट रहे नियम, न दो गज दूरी और न मास्क का ध्यान

जामताड़ा के नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (NALA CHC) में कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां एक तो रजिस्ट्रेशन में देरी हो रही है. दूसरे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं. कई लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं पर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है.

Jamtara Nala Community Health Center
जामताड़ा का नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Jun 22, 2021, 10:43 AM IST

जामताड़ा: नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टीकाकरण के दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. इस दौरान न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही अन्य मानदंडों का पालन कराया जा रहा है. वहीं, अस्पताल के टीकाकरण में दूसरी अव्यवस्थाएं भी देखने को मिल रहीं हैं, जिसके कारण टीकाकरण में देरी हो रही है. इससे लोग परेशान रहे.

ये भी पढ़ें- जानिए, जामताड़ा में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी क्यों है?

जिले में नाला विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टीकाकरण में कोविड नियमों की अनदेखी की जा रही है. यहां का स्टाफ भी लोगों के कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने पर ध्यान नहीं दे रहा है. यहां लोग न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और अन्य निर्धारित मानदंडों का. कोविड टीकाकरण को लेकर अस्पताल में एकमात्र कंप्यूटर ऑपरेटर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. लोगों का कहना है कि टीकाकरण को लेकर अस्पताल में घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, जिसे लेकर उन्हें काफी परेशानी होती है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए घंटों लाइन में खड़े लोगों का कहना है कि अस्पताल में व्यस्था दयनीय है.

देखें पूरी खबर
अस्पताल प्रबंधन ने झाड़ा पल्लाअस्पताल में कुव्यवस्था और टीकाकरण को लेकर लोगों को हो रही परेशानी को लेकर जब अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वे नदारद मिले. वहीं, इसे लेकर जब अस्पताल प्रबंधक से पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए प्रशासन पर ठीकरा फोड़ दिया. एक तरफ सरकार और प्रशासन टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है और कोरोना से बचाव के उपायों के लिए प्रचार प्रसार कर रही है, वहीं अस्पतालकर्मी इसकी अनदेखी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details