झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैश कांड में फंसे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी मां दुर्गा की शरण में पहुंचे, लिया आशीर्वाद - जामताड़ा न्यूज

कैशकांड में फंसे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (Jamtara MLA Irfan Ansari) देवी मां की शरण में पहुंच गए हैं. उन्होंने कोलकाता में पूजा पंडाल में पहुंचकर मां दुर्गा के चरणों में सिर झुकाया और मन्नतें मांगीं (prayer at puja pandal Kolkata).

Jamtara MLA Irfan Ansari
कैश कांड में फंसे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी मां दुर्गा की शरण में पहुंचे

By

Published : Oct 3, 2022, 10:41 PM IST

जामताड़ा: कैशकांड में फंसे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (Jamtara MLA Irfan Ansari) देवी मां की शरण में पहुंच गए हैं. उन्होंने कोलकाता में देवी मां के चरणों में सिर झुकाया और आशीर्वाद लिया (prayer at puja pandal Kolkata). विधायक ने अपनी मुश्किलें दूर करने की मन्नत भी मांगी.

ये भी पढ़ें-नवरात्रि स्पेशल: दुर्गा पूजा के लिए ये हैं 5 स्वादिष्ट बंगाली डिश, इंकार नहीं कर सकेंगे आप

बता दें कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी कोलकाता में लाखों रुपये के कैश के साथ पकड़े गए थे. फिलहाल कोलकाता हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है, जिसमें 3 महीने कोलकाता में रहने की शर्त है. इसके तहत वे बिना न्यायालय की अनुमति के झारखंड और जामताड़ा नहीं आ सकते. इसी के चलते कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी कोलकाता में रह रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इधर शारदीय नवरात्रि के चलते कोलकाता भक्तिमय हो गया है. जगह-जगह पूजा पंडाल सजे हुए हैं, कई पंडाल तो ऐतिहासिक हैं, वहां की थीम आधारित पंडालों में दुर्गा पूजा प्रसिद्ध है. इसी के चलते जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी देवी मां के शरण में पहुंचे. यहां अपने ऊपर लगे दाग और आरोप से मुक्ति के लिए देवी मां का आशीर्वाद लिया.

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी जामताड़ा में लोगों से मिलते हैं. पूजा पंडालों में जाकर मां देवी दुर्गा का भी दर्शन करते हैं. कैश कांड में फंसे रहने के कारण वे दुर्गा पूजा के मौके पर जामताड़ा में नहीं हैं. इसी के चलते उन्होंने कोलकाता में ही मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details