जामताड़ाः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एकबार उन्होंने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने भाजपा के लोगों से झारखंड में जय श्री राम की जगह जय जोहार कहने को कहा है. विधायक अंसारी ने कहा है कि झारखंड में भाजपा के लोगों को जय श्री राम नहीं बल्कि जय जोहार कहना होगा.
ये भी पढ़ेंःहेमंत सरकार झारखंड आंदोलन की ही उपज, हक की लड़ाई लड़ने वालों को मिलेगा सम्मान- इरफान अंसारी
'झारखंड में जय श्रीराम की जगह जय जोहार कहना होगा'
अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने भाजपा पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगााया है. उन्होंने भाजपा के लोगों से झारखंड में जय जोहार कहने को कहा है. विधायक ने कहा है कि झारखंड में भाजपा के लोगों का स्वागत है लेकिन उन्हें जय श्रीराम नहीं बल्कि जय जोहार कहना होगा,