जामताड़ा: अगर आप इंटरनेट पर किसी कंपनी के कस्टमर केयर(customer care) का नंबर सर्च कर रहे हैं, तो साइबर अपराधी(cyber crime) अपको शिकार बना सकते हैं. ठीक ऐसा ही करने में राजस्थान के वरीय आईपीएस कैडर(Senior IPS Cadre of Rajasthan) के पुलिस पदाधिकारी को खामियाजा भुगतना पड़ा. हाल ही में राजस्थान कैडर के एक वरीय आईपीएस पुलिस पदाधिकारी के रिश्तेदार और एक अन्य व्यक्ति इसका शिकार हो गए. जामताड़ा पहुंची राजस्थान पुलिस ने छापामारी की और 14 लाख रुपए, मोबाइल समेत एटीएम और पासबुक भी बरामद किए.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा से राजस्थान में साइबर ठगी, एक आरोपी के घर से बरामद हुए 14 लाख
क्या है पूरा मामला
राजस्थान साइबर थाने(rajasthan cyber police station) में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए, जिसमें एक राजस्थान कैडर के वरीय पुलिस पदाधिकारी का तो दूसरा एक नेवीस्कर नाम के व्यक्ति का बताया जाता है. राजस्थान कैडर के वरीय पुलिस पदाधिकारी के रिश्तेदार की ओर से अमेजन(amazon) कंपनी से ऑनलाइन शॉपिंग(shopping online) की गई. प्रोडक्ट पसंद नहीं आने पर रिटर्न कर दिया गया और उसके स्थान पर दोबारा समान नहीं मिलने पर सर्च इंजन पर जाकर कंपनी के कस्टमर केयर के नंबर को ढूंढा. कस्टमर केयर के नंबर की जगह साइबर ठग ने अपना नंबर फिट कर रखा था. जिस नंबर से संपर्क करने पर क्विक एप(quick app) के जरिए 10 रुपए का ट्रांजैक्शन(transaction) करने को कहा गया. उसके झांसे में परिवादी आ गए और उनके खाते से करीब ₹10 लाख गायब हो गए. कुछ इसी तरह का मामला नेवीस्कल का भी है इन्होंने अपने रिश्तेदार को एक कुरियर किया लेकिन वह पार्सल रिश्तेदार के यहां नहीं पहुंचा. इसके बाद उन्होंने कुरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर जानने के सर्च इंजन पर जाकर ढूंढा. साइबर फ्रॉड(cyber fraud) की ओर से ₹10 ट्रांजैक्शन यूपीआई लिंक(upi link) भेजकर करने को कहा गया और दूसरे लिंक पर जैसे ही ₹10 ट्रांजैक्शन किया गया, नेवीस्कर के खाते से कुल ₹99,000 बारी-बारी से निकाल लिया गया. इसे लेकर दोनों का मामला राजस्थान जयपुर साइबर थाना में दर्ज किया गया.
ठगी किए जाने का खुलासा होने पर राजस्थान पुलिस पहुंची जामताड़ा
दोनों ही मामलों में राजस्थान साइबर थाना की पुलिस अनुसंधान के दौरान जामताड़ा से साइबर ठगी के जाने का खुलासा होने पर साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंची. साइबर थाना ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिनडारी गांव में छापामारी की, जहां से कलीम अंसारी नाम के शख्स के घर से ठगी का 14 लाख रुपए कैश समेत 18 सिम कार्ड, 18 मोबाइल, 3 बैंक के पासबुक बरामद किए गए. बताया जाता है कलीम अंसारी तो भागने में सफल रहा, लेकिन एक विकास मंडल का साइबर अपराधी पकड़ा गया. जामताड़ा पुलिस की ओर से साइबर अपराध के खिलाफ अब तक ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.