जामताड़ाः झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत हर जिले में पार्टी के प्रभारी दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसी सिलसिले में जामताड़ा में रविवार को कांग्रेस के जामताड़ा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की.
जामताड़ा कांग्रेस प्रभारी की बैठक, संगठन की मजबूती पर जोर - जामताड़ा समाचार
जामताड़ा कांग्रेस प्रभारी केएन त्रिपाठी ने रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान त्रिपाठी ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें-भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- राज्य में विकास कार्य ठप, कानून व्यवस्था लचर
कांग्रेस के जामताड़ा प्रभारी पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बताया कि सभी जिलों में पार्टी के प्रभारियों की ओर से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है. जो सक्रिय कार्यकर्ता हैं और उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है. उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी और जिन्हें जिम्मेदारी मिली है और सक्रिय नहीं है उन्हें सक्रिय करने की कोशिश की जा रही है.
जामताड़ा पहुंचे जामताड़ा जिला कांग्रेस के प्रभारी केएन त्रिपाठी ने विधायक आवास में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद प्रखंड स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर बल दिया.