जामताड़ा: जिला उपायुक्त और उपविकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. सरकार से कोई आदेश मिलने के बाद ही यहां रखे गए लोगों को छोड़ा जाएगा.
खाने पीने की तैयारियों का जायजा
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त गणेश कुमार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे जिले के और बाहरी लोगों का हाल-चाल जाना. उनके खाने पीने की तैयारी को देखा. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पश्चिम बंगाल के करीब 45 की संख्या में तीर्थ यात्री मिहिजाम नगर भवन सेंटर में 18 दिनों से क्वारेंटाइन है, लेकिन सरकार की ओर से इन्हें छोड़ने का कोई आदेश नहीं मिला है. आदेश मिलने के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी.