झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: इरफान अंसारी ने की कोरोना मरीज की मदद, फ्री एंबुलेंस से पहुंचाया धनबाद - जामताड़ा में इरफान अंसारी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी लगातार कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगातार आगे बढ़-चढ़कर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने आवास से ऑक्सीजनयुक्त सिलिंडर के साथ एंबुलेंस को धनबाद पीएमसीएच के लिए रवाना किया.

Irfan Ansari helped the corona patient in jamtara
इरफान अंसारी ने की कोरोना मरीज की मदद

By

Published : May 5, 2021, 11:04 PM IST

जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी अपने आवास से कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा के लिए एंबुलेंस ऑक्सीजन की सेवा उपलब्ध करा रहे हैं. बुधवार को अपने आवास से उन्होंने जामताड़ा के गंभीर अवस्था में एक संक्रमित मरीज की सेवा के लिए एंबुलेंस के साथ ऑक्सीजन और आर्थिक सहायता देकर धनबाद रवाना किया.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगातार आगे बढ़-चढ़कर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने आवास से ऑक्सीजन युक्त सिलिंडर के साथ एंबुलेंस को धनबाद पीएमसीएच के लिए रवाना किया. पसोइ निवासी राजकुमार दास के रिश्तेदार संजय दास को लंग इन्फेक्शन के मद्देनजर धनबाद रेफर किया गया. स्थिति को बिगड़ते देख विधायक ने आनन-फानन में परिवार वालों को आर्थिक सहायता कर धनबाद रवाना किया.

2 हेल्पलाइन नंबर किए जारी

विधायक ने कहा कि एक विधायक होने के साथ-साथ वो डॉक्टर हैं. इसलिए वो लगातार लोगों को मुफ्त दवाइयां और सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं. लोगों को एंबुलेंस की फ्री सेवा भी दे रहे हैं. जान को जोखिम में डालकर लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर मरीजों को देख रहे हैं और उनका इलाज कर रहे हैं. मरीजों को परेशानी ना हो इसको देखते हुए विधायक ने दो हेल्पलाइन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. विधायक इरफान अंसारी लगातार इस कोरोना काल में भी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से मिल रहे हैं और जरूरतमंद लोगों को सेवा भी उपलब्ध कराने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details