जामताड़ा: हैदराबाद पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ा. वहीं पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बिंदापत्थर थाना क्षेत्र से एक साइबर को अपराधी को पकड़ा. दोनों राज्यों की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर पकड़े गए साइबर अपराधी को अपने साथ ले गई.
हैदराबाद पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र से राजू पंडित नाम के शातिर साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए साइबर अपराधी को हैदराबाद की पुलिस ने जामताड़ा कोर्ट में पेश किया जहां से ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ हैदराबाद ले गई.
इसके पूर्व हैदराबाद पुलिस तीन साइबर अपराधियों को पकड़ कर ले गई है. हैदराबाद पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को मिहिजाम थाना क्षेत्र से ही अलग-अलग जगह छापामारी कर पकड़ा, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर पहले ही अपने साथ हैदराबाद ले जा चुकी है. एक साइबर अपराधी पकड़ा नहीं गया था अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
हैदराबाद के सातराबाद साइबर थाने में मामला है दर्ज
जानकारी के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ हैदराबाद के सातराबाद साइबर थाना में मामला दर्ज है, जिसमें डी श्रीनिवासन के खाते से साइबर अपराधियों ने सिम ब्लॉक हो जाने का हवाला देकर उनके खाते से नगद 1,30,000 सहित आईसीआईसीआई बैंक के डेविट कार्ड खाते से दो लाख 43 हजार उड़ा लिए.
इसमें हैदराबाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मिहिजाम पहुंची, जिसमें 4 लोगों में से तीन को पहले पकड़ा और एक राजू पंडित जो बच कर इधर उधर भाग रहा था. अंततः हैदराबाद के पुलिस के हत्थे चढ़ गया जो अकाउंट नंबर सप्लायर करने का काम करता था.
हैदराबाद पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले का अनुसंधान कर रहे अनुसंधान पदाधिकारी मलिकार्जुन में बताया कि हैदराबाद के सातराबाद थाने में कांड संख्या पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ दर्ज है जिसमें राजू पंडित को मिहिजाम थाना क्षेत्र से पकड़ा गया.
हैदराबाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी के गिरोह द्वारा सिम ब्लॉक हो जाने का बोल कर लाखों रुपए ठगने का काम किया है जिसका भी मामला दर्ज है.