झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंसाफ के लिए भटक रही महिला, पति ही कर रहा परेशान - श्यामपुर गांव में महिला का उत्पीड़न

जामताड़ा के श्यामपुर गांव की रहने वाली नूरजहां के साथ मारपीट की गई. अब वह एसपी से डीसी तक से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और महिला न्याय के लिए भटक रही है.

Husband harassing woman of Jamtara
इंसाफ के लिए भटक रही महिला

By

Published : Apr 19, 2022, 8:08 PM IST

जामताड़ाःजामताड़ा के श्यामपुर गांव की रहने वाली नूरजहां के साथ मारपीट की गई. अब वह एसपी से डीसी तक से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और महिला न्याय के लिए भटक रही है.

ये भी पढ़ें-जानिए, एक पति क्यों और किस लिए लगा रहा दफ्तरों के चक्कर

श्यामपुर गांव की रहने वाली नूरजहां ने बताया कि उसकी शादी गांव में ही उसके एक प्रेमी से पंचायत के सामने हुई थी. बाद में उसका पति भी पैसे की मांग करने लगा और न देने पर तलाक की धमकी देने लगा. आरोप है जब वह ससुराल गई तो उससे मारपीट की गई. इसमें वह जख्मी हो गई, इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी, एसपी, डीसी से भी शिकायत की लेकिन इंसाफ नहीं मिला.

नूरजहां की पीड़ा
नूरजहां का कहना है पंचायत के सामने पंचों ने उसकी शादी कराई थी. लेकिन प्रेमी शादी के दूसरे दिन ही रिश्ते की अनदेखी करने लगा और उसे रखने से इनकार कर दिया और 10 लाख की डिमांड की. आरोप है कि तलाक देने के लिए दबाव बनाने लगा. तलाक देने से इंकार करने पर उसे चरित्रहीन साबित करने का प्रयास किया गया. ससुराल गई तो उसके साथ मारपीट की गई .

ABOUT THE AUTHOR

...view details