जामताड़ाःजामताड़ा के श्यामपुर गांव की रहने वाली नूरजहां के साथ मारपीट की गई. अब वह एसपी से डीसी तक से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और महिला न्याय के लिए भटक रही है.
इंसाफ के लिए भटक रही महिला, पति ही कर रहा परेशान - श्यामपुर गांव में महिला का उत्पीड़न
जामताड़ा के श्यामपुर गांव की रहने वाली नूरजहां के साथ मारपीट की गई. अब वह एसपी से डीसी तक से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और महिला न्याय के लिए भटक रही है.
इंसाफ के लिए भटक रही महिला
ये भी पढ़ें-जानिए, एक पति क्यों और किस लिए लगा रहा दफ्तरों के चक्कर
श्यामपुर गांव की रहने वाली नूरजहां ने बताया कि उसकी शादी गांव में ही उसके एक प्रेमी से पंचायत के सामने हुई थी. बाद में उसका पति भी पैसे की मांग करने लगा और न देने पर तलाक की धमकी देने लगा. आरोप है जब वह ससुराल गई तो उससे मारपीट की गई. इसमें वह जख्मी हो गई, इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी, एसपी, डीसी से भी शिकायत की लेकिन इंसाफ नहीं मिला.