झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में खेल के साथ खिलवाड़, सब्जी मार्केट बना ऐतिहासिक गांधी मैदान स्टेडियम

जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सब्जी मार्केट खुलने का खेल प्रेमियों ने विरोध किया है. मार्केट से खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही है. खिलाड़ियों ने किसी वैकल्पिक जगह पर मार्केट लगाने की मांग की है.

historic-gandhi-maidan-stadium-turned-vegetable-market-in-jamtara
जामताड़ा में खेल के साथ खिलवाड़

By

Published : Oct 25, 2021, 11:22 AM IST

जामताड़ा: जिले का ऐतिहासिक गांधी मैदान स्टेडियम अब सब्जी मार्केट में तब्दील हो गया है. मैदान में ही सब्जी मार्केट लगने से खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. खेलने की जगह नहीं मिलने पर खेल प्रेमियों ने वैकल्पिक जगहों पर सब्जी मार्केट लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- वर्षों से बंद है महिला प्रौद्योगिक महाविद्यालय, महिलाओं को नहीं मिल रहा इसका लाभ

खेल के मैदान में सब्जी मार्केट

जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्टेडियम में सुबह से ही सब्जी की बिक्री की वजह से खेल प्रेमी निराश हैं. मार्केट की वजह से मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे न केवल आम लोग परेशान हैं बल्कि खिलाड़ियों को भी यहां खेलने में दिक्कत हो रही है.

देखें वीडियो

क्या कहते हैं खिलाड़ी

जामताड़ा गांधी मैदान में खेलने वाले खिलाड़ी की माने तो जिले में यह एक मात्र मैदान है जहां खेलने की जगह मिलती है. यहां पर क्रिकेट, फुटबॉल अन्य दूसरे खेल बच्चों और युवाओं के द्वारा खेला जाता है. शहर के बड़े बुजुर्ग भी यहां सुबह और शाम में वॉक के लिए आते हैं. ऐसे में यहां मार्केट लगाना कहीं से भी ठीक नहीं है. खिलाड़ियों ने प्रशासन से इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए मार्केट को कहीं और लगाने की मांग की है.

बुद्धिजीवी भी कर रहे हैं विरोध

खेल के मैदान में सब्जी मार्केट लगाने का खेल प्रेमियों के साथ शहर के बुद्धिजीवी भी विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि स्टेडियम खेलने के लिए होता है न कि बाजार लगाने के लिए. उनके मुताबिक बाजार के कारण स्टेडियम में गंदगी बढ़ती जा रही है. जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. बुद्धिजीवियों ने भी स्टेडियम से सब्जी मार्केट हटाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details