झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट, विदेश से आने वालों पर कड़ी नजर - जामताड़ा न्यूज

जामताड़ा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (new variant Omicron in Jamtara) को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. विदेशों से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अब तक 13 विदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी हैं.

new variant Omicron in Jamtara
जामताड़ा में नये वेरिएंट ओमीक्रोन का बढ़ा खतरा

By

Published : Dec 29, 2021, 1:59 PM IST

जामताड़ाःजिले में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (new variant Omicron in Jamtara) को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग इन नये वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग विदेशों से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रख रहा है. विदेश से जिले में आए 13 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. इसमें 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं एक 15 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसकी ओमीक्रोन की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःक्या झारखंड में ओमीक्रोन दस्तक दे चुका है? कई फ्रंट पर क्यों पीछे है झारखंड, मंत्री बन्ना से एक्सक्लूसिव बातचीत


कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जामताड़ा सदर अस्पताल के साथ साथ जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ-साथ बेड से ऑक्सीजन पाइपलाइन को कनेक्ट कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि ओमीक्रोन के बढ़ते खतरा को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क भी है, ताकि आपात स्थिति को सहज तरीके से निपटा जा सके.


बाहर से आने वालों पर निगरानी

जिले में ओमीक्रोन नियंत्रित रहे. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. खासकर, विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. कोई व्यक्ति विदेश से पहुंचता है तो तत्काल सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है. सिविज सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में 13 लोग विदेशों से आए हैं, जिनकी कोरोना जांच की गई. इसमें 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसका इलाज कोविड-अस्पताल में किया जा रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था

महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत कुमार दुबे ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसको लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 19 लोगों के विदेशों से आने की सूचना हैं. इसमें 13 लोगों की जांच की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details