झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में नर्सिंग स्कूल चलाने में सरकार फेल, एनजीओ को मिली चलाने की जिम्मेवारी - School of Nursing started

जामताड़ा में राज्य सरकार और स्वास्थ्य कल्याण विभाग की ओर से करोड़ों की लागत से जीएनएम स्कूल भवन और छात्रावास का निर्माण कराया गया था. जो सरकार आज तक नहीं चला पाई. सरकार ने इसके संचालन की जिम्मेवारी एक एनजीओ को दे दिया है. एनजीओ अब उस भवन में नर्सिंग स्कूल चलाएगी.

Nursing college to open in Jamtara
जामताड़ा में खुलेगा नर्सिंग कॉलेज

By

Published : Jan 30, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 2:10 PM IST

जामताड़ा: झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जामताड़ा के दुलाडीह में करोड़ों की लागत से जीएनएम स्कूल भवन और छात्रावास भवन का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा इसके चाहरदीवारी का निर्माण भी स्थानीय विधायक निधि से भी कराया गया. ताकि यहां पर प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को सुरक्षित रखा जा सके. इस सरकारी भवन को सरकार बनने के सालों बीत जाने के बाद भी चालू नहीं कर पाई. अब उसी भवन में एनजीओ की ओर से नर्सिंग कॉलेज खोला जा रहा है. सरकार ने अब उसी भवन को नर्सिंग स्कूल चलाने के लिए एक एनजीओ को दे दिया है.

जामताड़ा से संजय तिवारी की रिपोर्ट
2013 में जीएनएम स्कूल और छात्रावास का कराया गया था निर्माणझारखंड सरकार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से करोड़ की लागत से साल 2013 में जीएनएम स्कूल भवन और छात्रावास का निर्माण कराया गया. इसका उद्देश्य था कि इस क्षेत्र के लोगों को जीएनएम प्रशिक्षण के लिए बाहर जाना नहीं पड़े. यहां रहकर वे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, लेकिन सालों बीत गए सरकार भवन निर्माण कराने के बाद भी ना इसे खोल पाई. करोड़ों का भवन उद्घाटन का बाट जोहता रहा.सरकार ने पुरानी फेल योजना को एनजीओ को चलाने की दी अनुमतिकरोड़ों की लागत से बने इसे जीएनएम भवन में संस्था की ओर से नर्सिंग कॉलेज खोले जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बारे में वहां एनजीओ के कर्मचारी की ओर से बताया गया कि सरकार की ओर से जो पुरानी योजना फेल है, उसे एनजीओ को चलाने अनुमति दी गई है. इसके तहत नर्सिंग कॉलेज खोला जा रहा है.ये भी पढ़ें-विश्व एनटीडी दिवस : सबसे गरीब लोगों को डराने वाली बीमारियां खत्म करना ही प्राथमिकतासरकार के पत्र के आधार पर एनजीओ को दिया गया भवनइस बारे में जब जामताड़ा स्वास्थ विभाग के सिविल सर्जन से संपर्क कर पूछा गया तो सिविल सर्जन का कहना था कि जीएनएम भवन को सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में प्रज्ञा नाम के एक संस्था को हवाले कर दिया गया है, जो अब नर्सिंग स्कूल चलाएगी.
Last Updated : Jan 30, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details