झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन, 1 क्विंटल के लड्डू का लगाया गया भोग

जामताड़ा के गांधी मैदान में गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस दौरान भगवान गणेश पर 1 क्विंटल के लड्डू का भोग चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर मेला का आयोजन किया गया जो 11 तारीख तक रहेगा.

By

Published : Sep 3, 2019, 9:56 AM IST

जामताड़ा में गणेश महोत्सव का आयोजन

जामताड़ा: जिले में गणेश महोत्सव काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पंडालों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. इस अवसर पर जामताड़ा में मेला का आयोजन भी किया गया है.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा के गांधी मैदान में 10 दिन तक चलने वाले गणेश महोत्सव को लेकर आकर्षक विद्युत सजावट और भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. जहां भगवान गणेश की पूजा अर्चना और दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस गणेश महोत्सव में मेले का आयोजन भी किया गया है. इस दौरान मेले में तरह-तरह के मनोरंजन के लिए मीना बाजार, दुकान और झूला लगाया गया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-रांची में गणपति की धूम, 10 दिनों तक मनाया जाएगा गणेशोत्सव

वहीं, श्रद्धालू और भक्त भगवान गणेश के दर्शन और पूजा-अर्चना कर मेले का भी आनंद ले रहे हैं. आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि मेला में मीना बाजार और तरह-तरह के झूले लगाए गए हैं, साथ ही गणेश पूजा में 1 क्विंटल के लड्डू का भोग भगवान गणेश को चढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि मेला 11 तारीख तक रहेगा और 12 तारीख को मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा.

बता दें कि जामताड़ा में कई जगहों पर पूजा पंडाल बनाकर काफी धूमधाम से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details