झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Cyber Crime In Jamtara: शिकंजे में चार साइबर अपराधी, मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद - अपराध पर पुलिस ने शिकंजा कसा

जामताड़ा में साइबर अपराध पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. इस कार्रवाई में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद किया गया है.

four-cyber-criminals-arrested-in-jamtara
जामताड़ा

By

Published : Feb 13, 2022, 9:07 PM IST

जामताडा: साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से साइबर अड्डे पर छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते रंगे हाथ पकड़ा है. इस कार्रवाई में दो अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- Cyber Crime In Jamtara: तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल, सिम, पासबुक और एटीएम बरामद

जामताड़ा में साइबर अपराध पर नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में साइबर अपराधियों के गढ़ करमाटांड़ थाना क्षेत्र के 12 गांव में जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी अभियान चलाया. जहां से कुल 4 साथी साइबर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा जबकि दो फरार हो गए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करने के लिए जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी की, जहां से 4 साइबर अपराधी पकड़े गए.

पुलिस की कार्रवाई में साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से साइबर थाना की पुलिस ने 7 मोबाइल फोन और 13 फर्जी सिमकार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक का अधिकारी बन लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे. इसी की गुप्त सूचना पुलिस को मिली और यह चारों अपराधी मौके से पकड़े गए. पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों के विरूद्ध पुलिस ने जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज कर कराया है. आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत इन अपराधियों को जामताड़ा जेल भेज दिया है. हालांकि पुलिस इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details