झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर क्राइम के गढ़ में पुलिस की धमक, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार - साइबर थाना जामताड़ा

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से फर्जी सिम लगे 17 मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस गिरफ्त में साइबर अपराधी

By

Published : Nov 16, 2019, 7:25 PM IST

जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अड्डे पर छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से फर्जी सिम लगे दर्जनों मोबाइल बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

दो साइबर अपराधी फरार
साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के गांव से गुप्त सूचना के आधार पर चार साइबर अपराधियों को पकड़ा गया, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा सीट के लिए किया नॉमिनेशन, कहा- जानबूझकर मुझे जेल में डाला गया

फर्जी सिम लगे मोबाइल बरामद
पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से फर्जी सिम लगे 17 मोबाइल बरामद किया है. अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है. जामताड़ा एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि मोबाइल नंबर से विभिन्न तरीके से ग्राहक फंसा कर ऑनलाइन ठगी कर लिया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details