जामताड़ा: पुलिस ने छिनतई और लूटकांड का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है. कांड में शामिल अपराधी के गिरोह का पर्दाफाश कर चार अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटी गई तीन मोटरसाइकिल और इस्तेमाल में लाए गए हथियार भी बरामद किया है.
जामताड़ा: लूटकांड में पुलिस को सफलता, शिकंजे में चार अपराधी - लूट छिनतई कांड खबर
जामताड़ा जिले में शुक्रवार को पुलिस ने छिनतई और लूटकांड का खुलासा किया है. दिनदहाड़े पिस्टल की नोंक पर लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है. इसी के साथ दिनदहाड़े लूट और छिनतई की घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया गया है.
लूट-छिनतई में चार अपराधियों को किया गिरफ्तार.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
घटना में शामिल अपराधी को पकड़ने के बाद दिला के पुलिस कप्तान अंशुमन कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में चोरी-छिनतई घटनाएं बढ़ गई थी. इसे लेकर पुलिस टीम गठित कर छापामारी की कार्रवाई की, जिसके तहत चोरी और लूटकांड का खुलासा कर गिरोह के चार अपराधियों को पकड़ा गया. इसमें से अपराधी का मुख्य सरगना पप्पू मंडल उसे गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट की तीन मोटरसाइकिल और घटना में हथियार भी जब्त किया गया.