झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी के बयान पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का पलटवार, कहा- उनकी बातों को जनता हल्के में लेती है - पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी द्वारा लगातार झारखंड सरकार पर किए जा रहे हमले को लेकर पलटवार किया है. फुरकान अंसारी ने कहा है कि बाबूलाल के बातों को जनता हल्के में ले रही है.

Former MP Furkan Ansari
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी

By

Published : Dec 20, 2020, 2:19 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:45 AM IST

जामताड़ा: इन दिनों संथाल परगना की राजनीति काफी गरमा गई है. संथाल के दौरे पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हैं तो वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी संथाल के दौरे पर दुमका में हैं. बाबूलाल मरांडी लगातार हेमंत सरकार पर हमला कर रहे हैं, जिसे लेकर गोड्डा के पूर्व सांसद ने पलटवार किया है. कांग्रेस के बड़े नेता फुरकान अंसारी ने कहा है बाबूलाल मरांडी के पास न कोई नीति है ना सिद्धांत ही है.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें:बोर्ड परीक्षा को लेकर JAC ने की समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

अंसारी ने कहा कि जब बाबूलाल जेवीएम में थे तो भाजपा सरकार के खिलाफ बोलते थे. आज भाजपा में हैं तो गठबंधन सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं, जिनकी बातों को जनता हल्के में ले रही है. फुरकान अंसारी ने बंगाल में भाजपा द्वारा किए जा रहे राजनीति की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा वोट से नहीं तो नोट से खरीदने का काम करती है. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को मजबूत करना चाहती है ताकि वह किसी को भी खरीद सके. झारखंड के जनता, जनप्रतिनिधि लालची नहीं हैं. भाजपा के हाथों बिकने वाले नहीं हैं.

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details