जामताड़ा:जहां एक तरफ वन विभाग प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च कर पौधे लगाने का काम करता है. वहीं दूसरी ओर भू-माफिया जंगल से पेड़ काटकर उसकी तस्करी किए जाने और उचित देखरेख के अभाव में लगे पौधों के अधिकतर बर्बाद हो जाने की वन विभाग को मिलती रहती है.
जिसके कारण वनों में पौधों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने जामताड़ा वन प्रमंडल क्षेत्र में 332 हेक्टेयर में पौधे लगाए जाने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें-जनता को नहीं होने देंगे किसी चीज की कमी, अधिकारियों का दिलाया जा रहा समस्याओं पर ध्यान
क्या है योजना
इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए जामताड़ा वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जामताड़ा वन प्रमंडल विभाग पूरे जामताड़ा वन प्रमंडल में 332 हेक्टेयर में कुल 2,81,700 पौधा लगायेगा. साथ ही साथ डीएफओ ने बताया इसके अतिरिक्त नदी तट के 5 किलोमीटर एरिया में पौधे लगाये जायेंगे. जिसकी सुरक्षा को लेकर वॉचमैन को नियुक्त किया जा चुका है. साथ ही वन समिति भी गठित किया गयी है और समिति को भी पौधे और जंगल के सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया है.