झारखंड

jharkhand

बेरोजगोरों को मिलेगी सरकारी नौकरी, रामेश्वर उरांव ने कहा- नौकरी नहीं मिली तो मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

खाद्य आपूर्ति एवं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जामताड़ा में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार में खाली रिक्तियों को भरने की बात कही. उन्होंने कहा कि  बेरोजगारों को सरकार नौकरी देने का काम करेगी.

By

Published : Feb 9, 2020, 1:57 PM IST

Published : Feb 9, 2020, 1:57 PM IST

Food Supply and Finance Minister Rameshwar Oraon said that the government will give job to the unemployed
खाद्य आपूर्ति एवं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

जामताड़ाः खाद्य आपूर्ति एवं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रांची से दुमका जाने के दौरान जिले के फतेहपुर प्रखंड में प्रेस कांफ्रेंस की. इस मौके पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार में जितनी भी रिक्तियां है उसे सरकार भरेगी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी देने का काम सरकार करेगी और जिनको नौकरी नहीं मिलेगी, सरकार उन्हें भत्ता अवश्य देगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बेखौफ अपराधी, हथियार के बल पर व्यवसायी से लूट

रामेश्वर उरांव ने प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के कांग्रेस में आने के सवाल पर कहा कि अभी इसका फैसला नहीं लिया गया है. समय आने पर बता दिया जाएगा. सरकार में एक मंत्री पद अभी खाली रहने के सवाल पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि एक मंत्री पद खाली है उसे गठबंधन के विधायक को दिया जाएगा, इसे लेकर चर्चा चल रही है. झारखंड में हेमंत सरकार गठन होने के बाद सरकार में खाली पड़े सभी रिक्तियों को भरने और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है, इसे लेकर सरकार कवायद तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details