जामताड़ा:साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधी के अड्डे पर छापेमारी कर 5 अपराधी को गिरफ्तार किया, जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने 3 लाख 37 हजार 500 नगद समेत ऐटीएम, पासबुक, सीम, एक मोटरसाइकिल और एक कार बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: जामताड़ा में साइबर अपराधों पर कसेगा शिकंजा, राज्यस्तरीय ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन टीम करेगी जांच
जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने साइबर के गढ़ करमाटांड़ थाना क्षेत्र के झुलवा में छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम राहुल कुमार मंडल, हरेंद्र कुमार मंडल, वीरेंद्र मंडल, अनिल कुमार मंडल और विक्रम मंडल है. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन झिलुवा का रहने वाला है, एक देवघर के कौरो थाना का निवासी है. वहीं मौके से फरार हुए अपराधी का नाम रंजीत मंडल बताया जा रहा है, जो झिलुवा गांव का रहने वाला है.
पैसे समेत कई सामान बरामद
पुलिस ने पकड़े गए पांचों साइबर अपराधियों के पास से कुल 3 लाख 37 हजार 500 रुपये बरामद किया है. उसके अलावा अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 27 सिम, 7 एटीएम, एक मोटरसाइकिल और एक कार बरामद किया गया है.
इसे भी पढे़ं: जामताड़ाः साइबर अपराध में पुलिस ने मटटाड़ गांव से युवक को दबोचा, आरोपी के पास से मिले कई सिम और मोबाइल
पकड़े गए अपराधी में दो सगे भाई
बताया जाता है कि पकड़े गए दो साइबर अपराधियों का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ करमाटांड़ थाना में मामला भी दर्ज किया गया है. वह जेल भी जा चुका है. दोनों जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को इन साइबर अपराधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई.