झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में मिला ब्लैक फंगस का पहला मरीज, रांची रिम्स किया रेफर - jamtara first patient of black fungus

जामताड़ा में ब्लैक फंगस का पहला मरीज मिला है. जिस व्यक्ति को ब्लैक फंगस हुआ है वो पहले कोविड-19 से ठीक हुआ है. कोविड-अस़्पताल के चिकित्सकों एवं प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया है.

first-patient-of-black-fungus-found-in-jamtara
वृद्धाश्रम

By

Published : May 17, 2021, 11:44 AM IST

जामताड़ा: कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच जामताड़ा में ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है. यहां 60 साल के एक बुजुर्ग ब्लैक फंगस से संक्रमित मिले हैं. बुजुर्ग को इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पलामू में ब्लैक फंगस का मिला पहला मरीज, 15 दिन पहले कोरोना से हुआ है ठीक

ब्लैक फंगस से पहले बुजुर्ग थे कोरोना संक्रमित

बताया गया है कि 60 साल का बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित था. जिसका इलाज कोविड-अस्पताल में किया गया था. कोविड अस्पताल में उसकी रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने और स्वस्थ होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी. जिसके बाद उसे बाद में शनिवार को ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए. बुजुर्ग ने दो-तीन दिन पहले ही कोरोना को मात दी थी. बुजुर्ग में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने पर परिजनों ने कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सकों से संपर्क साधा और इसकी सूचना दी.

चिकित्सकों ने जांच पड़ताल की

जानकारी मिलने पर कोविड अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच की. इसमें ब्लैक फंगस के लक्षणों की पुष्टि हुई. बाद में मरीज को 108 एंबुलेंस से कोविड अस्पताल उदलबनी लाया गया. वहां जांच के बाद पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. इसके साथ ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन और जिला महामारी पदाधिकारी को दी गई. एसडीओ संजय कुमार पांडेय और जिला महामारी पदाधिकारी ने पीएमसीएच धनबाद के पदाधिकारियों से संपर्क साधा और मरीज को तत्काल रिम्स भिजवाने की प्रक्रिया अपनाने के लिए आग्रह किया. मरीज के पहुंचते ही पीएमसीएच प्रबंधन ने त्वरित प्रक्रिया पूरी कर मरीज को रिम्स भेज दिया. एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में पहला ब्लैक फंगस का मरीज मिला है. मरीज को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

राज्य का सातवां केस

ब्लैक फंगस से पीड़ित के मरीज मिलने से जामताड़ा के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में खलबली मच गई है. जानकारी के अनुसार, अब तक राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 7 केस सामने आए हैं. जिसमें जामताड़ा से सातवां और जिला का पहला ब्लैक फंगस मरीज शनिवार को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details