झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में खाद्य आपूर्ति और कृषि मंत्री का भव्य स्वागत, पिछली सरकार पर लगाया फिजूलखर्ची का आरोप

रांची से दुमका जाने के क्रम में खाद आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का जामताड़ा में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान खाद आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने पिछली सरकार के पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया.

खाद आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
Fertilizer supply minister and agriculture minister receive a grand welcome

By

Published : Feb 9, 2020, 1:29 PM IST

जामताड़ा:शनिवार देर रात को राज्य के खाद आपूर्ति मंत्री रमेशवर उरांव और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रांची से दुमका जा रहे थे. इस क्रम में जामताड़ा के फतेहपुर प्रखंड में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

खाद सुरक्षा अधिनियम सख्ती से होगा लागू
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए खाद आपूर्ति मंत्री ने पिछली सरकार के फिजूलखर्ची को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के खजाने को खाली कर दिया है. वर्तमान सरकार खजाना को भरने का काम करेगी और राज्य में जनता के हित में जो उपयोगी योजना है उसे लागू करने का भी काम करेगी. उरांव ने कहा कि खाद सुरक्षा अधिनियम राज्य में सख्ती से लागू किया जाएगा और जिनका राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उन्हें राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा. किसी को भी भूखे मरने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: सरकार बदलते ही साफ-सफाई और कचरा उठाव बंद, BJP ने पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

झारखंड को स्टेट हॉर्टिकल्चर बनाने की दिशा में काम
मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में दूरगामी परिणाम को लेकर सरकार ने कवायद तेज कर दी है. कृषि से युवाओं को रोजगार जोड़ने को लेकर एक्सपर्ट से राय ली जा रही है और बजट सेशन के बाद इस दिशा में सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में झारखंड को स्टेट हॉर्टिकल्चर बनाने की दिशा में सरकार काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details