झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैंक ने ठुकराया कृषि ऋण माफ करने को लेकर किसानों का आवेदन, हंगामा - जामताड़ा में बैंक में किसानों का आवेदन जमा नहीं लिए जाने पर हंगामा

जामताड़ा में कृषि ऋण माफ करने को लेकर आवेदन जमा करने पहुंचे किसानों का बैंक में आवेदन नहीं जमा लिए जाने पर किसानों ने हंगामा मचा दिया.

Farmers created ruckus in jamtara
Farmers created ruckus in jamtara

By

Published : Dec 21, 2020, 10:52 PM IST

जामताड़ा: जिले में मेजिया गांव के वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा में सोमवार को कृषि ऋण माफ करने को लेकर आवेदन जमा करने बैंक की शाखा में किसान पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनका आवेदन बैंक में नहीं लिया गया. इससे वहां किसानों में आक्रोश उत्पन्न हो गया हो गया और वे शाखा के बाहर हंगामा करने लगे.

देखें पूरी खबर

अधिकारियों ने दिया आश्वासन

बताया जाता है कि किसानों को जब बैंक और प्रशासनिक अधिकारियों से आश्वासन दिए जाने के बाद कि दोबारा दूसरे चरण में फिर से किसानों के ऋण माफी को लेकर आवेदन जमा लिया जाएगा. इसके लिए आदेश दिया जायेगा, तब जाकर किसान शांत हुए.

क्या कहते हैं किसान

कृषि ऋण माफ करने को लेकर बैंक शाखा पहुंचे किसानों का कहना था शनिवार को कृषि ऋण माफ करने को लेकर बैंक शाखा में आवेदन जमा किया गया, लेकिन इसकी सूचना ना बैंक से दी गई है, ना कहीं से किसानों को दी गई, जिसके बाद वे जानकारी मिलने के बाद सोमवार को आवेदन जमा करने बैंक पहुंचे, लेकिन यहां बताया गया कि अब यह आवेदन नहीं लिया जाएगा. उन्हें बताया गया है कि दूसरे चरण के लिए फिर से आदेश निकाला जाएगा और आवेदन लिया जाएगा.

ये भी पढ़े-ETV BHARAT से विधायक नलिन सोरेन की खास बातचीत, गिनाई हेमंत सरकार की उपलब्धियां

ऋण माफी का आवेदन

इस बारे में जब वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक से पूछा गया पहले तो कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया. बाद में बताया कि एक ही दिन शनिवार को कृषि ऋण माफ करने को लेकर आवेदन जमा लिया गया है और जितने भी स्टैंडर्ड खाता उनके शाखा में है, इन किसानों का ऋण माफ करना है. दूसरे चरण के लिए आदेश आने के बाद फिर से दोबारा किसानों का ऋण माफी का आवेदन लिया जाएगा.

ऋण माफ करने की संभावना

झारखंड सरकार किसानों को ऋण माफ करने के लिए घोषणा की है. झारखंड सरकार 29 दिसंबर को अपने कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर किसानों को ऋण माफी योजना की शुरुआत करने वाली है, जिसकी तैयारी जामताड़ा में शुरू जोर शोर से की जा रही है, जिसमें पहले चरण में विभिन्न बैंकों की ओर से कुछ किसानों को ऋण माफ करने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details