जामताड़ा: जिले में मेजिया गांव के वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा में सोमवार को कृषि ऋण माफ करने को लेकर आवेदन जमा करने बैंक की शाखा में किसान पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनका आवेदन बैंक में नहीं लिया गया. इससे वहां किसानों में आक्रोश उत्पन्न हो गया हो गया और वे शाखा के बाहर हंगामा करने लगे.
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
बताया जाता है कि किसानों को जब बैंक और प्रशासनिक अधिकारियों से आश्वासन दिए जाने के बाद कि दोबारा दूसरे चरण में फिर से किसानों के ऋण माफी को लेकर आवेदन जमा लिया जाएगा. इसके लिए आदेश दिया जायेगा, तब जाकर किसान शांत हुए.
क्या कहते हैं किसान
कृषि ऋण माफ करने को लेकर बैंक शाखा पहुंचे किसानों का कहना था शनिवार को कृषि ऋण माफ करने को लेकर बैंक शाखा में आवेदन जमा किया गया, लेकिन इसकी सूचना ना बैंक से दी गई है, ना कहीं से किसानों को दी गई, जिसके बाद वे जानकारी मिलने के बाद सोमवार को आवेदन जमा करने बैंक पहुंचे, लेकिन यहां बताया गया कि अब यह आवेदन नहीं लिया जाएगा. उन्हें बताया गया है कि दूसरे चरण के लिए फिर से आदेश निकाला जाएगा और आवेदन लिया जाएगा.