जामताड़ा: जिला में कुंडहित प्रखंड काजू की खेती के लिए प्रसिद्ध तो था ही, अब इस प्रखंड का अंबा गांव सेब की खेती के लिए भी जाना जाएगा. कुंडहित प्रखंड के अंबा गांव में सेब की खेती हो रही है और अंबा गांव के ही रहने वाले एक नौजवान किसान अरिंदम ने इसकी शुरूआत की है.
इसे भी पढ़ें-खेत में उतरा सॉफ्टवेयर इंजीनियरः सीख रहा धान रोपनी, नई तकनीक से किसानों को लाभान्वित करने की मंशा
जामताड़ा जिला का कुंडहित प्रखंड, पहले से काजू की खेती के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में अब सेब की खेती भी होने से लोग हैरान हैं. जामताड़ा जैसे जिला में सेब की खेती संभव हो पाएगी, इसका किसी को भले ही यकीन ना हो, पर यह हकीकत में कुंडहित प्रखंड के अंबा गांव के अरिंदम ने ऐसा कर दिखाया है. इस गांव में सैकड़ों एकड़ में सेब की खेती हो रही है. जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित अंबा गांव के रहने वाले अरिंदम चक्रवर्ती ने सचमुच सेब की खेती कर कमाल किया है.
अमरेंद्र का परिचय