जामताड़ा:भाजपा नेता और पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कोयला, बालू, पत्थर और लकड़ी की तस्करी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री ने इसके लिए सत्ताधारी नेता और पुलिस की सांठगांठ को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि प्रशासन और सफेदपोश के सह से नाला विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन कर तस्करी की जा रही है. बालू, लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है.
सत्यानंद झा बाटुल ने आरोप लगाया कि नाला विधानसभा क्षेत्र में सत्ताधारी दल के नेता और पुलिस के सहयोग से कोयले का अवैध खनन कर, कोयले की तस्करी और बालू पत्थर लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है. भाजपा नेता ने अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं किए जाने पर हजारों की संख्या अपने समर्थकों के साथ नाला थाना का घेराव करने की चेतावनी दी.