झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में साइबर अपराधी प्रदीप मंडल के घर को ईडी ने किया सील, साइबर ठगी कर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप - cyber crime hub

जामताड़ा में साइबर अपराधी प्रदीप मंडल के खिलाफ ईडी की टीम ने कार्रवाई की है. ठगी कर कमाए गए लाखों की संपत्ति और घर को ईडी ने सील कर दिया है.

cyber criminal in Jamtara
जामताड़ा में साइबर अपराधी

By

Published : Dec 31, 2021, 9:12 PM IST

जामताडा: जिले में ईडी की टीम ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नारायणपुर के मृगा गांव में कुख्यात साइबर अपराधी प्रदीप मंडल की संपत्ति और घर को सील कर दिया गया है. प्रदीप मंडल पर ठगी कर संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- Cyber Crime: जामताड़ा में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद

प्रदीप मंडल के खिलाफ कई मामले दर्ज
कुख्यात अपराधी प्रदीप मंडल एक दुर्दांत साइबर अपराधी है जिसके खिलाफ जामताड़ा के थानों में साइबर अपराध के कई केस दर्ज हैं. पुलिस के द्वारा जांच के बाद ईडी को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके बाद ई़डी ने कार्रवाई की है.

2015 में भी हुई थी छापेमारी

नारायणपुर थाना क्षेत्र के मृगा गांव के रहने वाला कुख्यात साइबर अपराधी प्रदीप मंडल के घर पर जामताड़ा जिला पुलिस ने 2015 में भी छापेमारी की थी. जिसमें लाखों रुपया नगद के साथ कई सिम कार्ड, लैपटॉप और लाखों रुपये का राष्ट्रीय बचत पत्र बरामद किया गया था. पुलिस द्वारा जांच में साइबर ठगी से अकूत संपत्ति अर्जित करने की जानकारी मिलने के बाद ईडी ने ये कार्रवाई की है.

साइबर अपराध का हब है जामताड़ा

बता दें कि जामताड़ा को साइबर अपराध का हब माना जाता है. यहां कई साइबर अपराधी ठगी कर अटूट संपत्ति अर्जित करके बैठे हैं. जिला पुलिस प्रशासन और साइबर थाना की पुलिस द्वारा कई साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई पहले भी की जाती रही है. अब इस मामले में ईडी की कार्रवाई शुरू होने के बाद साइबर अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details