झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा के कोविड(COVID) अस्पताल में बैलून थैरेपी से हो रहा इलाज, बढ़ाई जा रही सांस लेने की क्षमता

जामताड़ा के कोरोना अस्पताल में डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों का इलाज एक नए तरीके से कर रहे हैं. डॉक्टर मरीजों के सांस लेने की झमता को बढ़ाने के लिए बैंलून फुलाने दे रहे हैं. इस इलाज से मरीजों को फायदा भी हो रहा है.

JAMTARA
बैलून फुलाकर किया जा रहा है इलाज

By

Published : May 30, 2021, 12:07 PM IST

Updated : May 30, 2021, 12:17 PM IST

जामताड़ा: जिले के कोविड-19 अस्पताल में चिकित्सकों ने एक अनोखी पहल शुरू की है. कोरोना से संक्रमित मरीजों को बैलून फुलवाकर एक्सरसाइज कराया जा रहा है, ताकि उनका मनोबल बढ़ सके और सांस लेने की क्षमता बढ़ सके.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-रांची: वैक्सीनेशन को मिलेगा बढ़ावा, डीसी ने बैठक कर प्रखंडस्तर पर भी मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन चलाने के दिए निर्देश

फिजिकल ट्रीटमेंट के साथ मेंटल ट्रीटमेंट बता रहे हैं जरूरी

कोविड अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की फिजिकल के साथ-साथ मेंटल ट्रीटमेंट जरूरी है. कोविड अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से जीतने के लिए फिजिकल ट्रीटमेंट के साथ मेंटल ट्रीटमेंट जरूरी है. डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि बैलून फुलवाकर मरीजों को एक्सरसाइज कराया जाता है, ताकि उन्हें सांस लेने की कैपेसिटी बढ़े. अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि इससे मरीजों को काफी लाभ मिलता है.

कोविड अस्पताल जामताड़ा में संक्रमित मरीजों का इलाज चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में किया जा रहा है. जहां पर चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मरीजों की पूरी देखभाल के साथ इलाज करते हैं. जिसका परिणाम है कि अब कोरोना से संक्रमित मरीज जल्दी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे घटती जा रही है.

Last Updated : May 30, 2021, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details