जामताड़ा: जिले के सदर अस्पताल में अब अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्सरे की सुविधा की व्यवस्था कर दी गई है. जहां न्यूनतम दर पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. बाहर जाकर मरीजों को जो काफी खर्च करना पड़ता था और काफी परेशानी उठानी पड़ती थी, उससे मरीजों को राहत मिल रही है. डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड का संचालन कर रहे संचालनकर्ता ने बताया कि न्यूनतम चार्ज पर तुरंत मरीजों को रिपोर्ट दे दी जाती है. मरीजों को परेशानी नहीं होती है. मरीजों का कहना है कि सदर अस्पताल में सुविधा मिलने से उन्हें राहत मिल रही है.
जामताड़ा सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू, मरीजों को राहत - जामताड़ा सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा
जामताड़ा जिला सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू कर दी गई है. यहां न्यूनतम दर पर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इससे आम मरीजों को काफी राहत मिल रही हैं.
क्या कहते हैं अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी
सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी एसीएमओ डॉ. एस के मिश्रा ने सदर अस्पताल में शुरू किए गए और दिए जा रहे सुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि कम खर्च में अल्ट्रासाउंड एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इससे मरीजों को बाहर जाकर जो दोगुना तिगुना खर्च करना पड़ता था उससे अब राहत मिल जाएगी. बहरहाल, मरीजों को डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए खासकर गरीब तबके के लोगों के लिए जो बाहर जाना पड़ता था, खर्च उठाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी. अब सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध होने से उन्हें काफी राहत मिलने की संभावना है.