जामताड़ा:सिदो-कान्हो के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या के मामले में परिवार के लोगों ने सीबीआई से जांच शुरू कराने और जल्द न्याय की मांग की है. सिदो-कान्हो के वंशज मंगल मुर्मू का कहना है कि रामेश्वर मुर्मू के मामले में जल्द जांच शुरू हो. हमें न्याय मिलने का इंतजार है.
यह भी पढ़ें:रामेश्वर मुर्मू हत्याकांड की CBI जांच की अनुशंसा से परिजन खुश, शहीद सिदो-कान्हू के वशंज थे रामेश्वर
क्या है पूरा मामला ?
2020 में सिदो कान्हो के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी. इसको लेकर काफी आंदोलन भी हुआ था. इसके बाद झारखंड सरकार ने हत्या की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा भी कर दी थी. लेकिन साल भर हो गए और अब तक इसकी जांच शुरू नहीं हो सकी. जांच नहीं होने के कारण हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है. परिवार को न्याय भी नहीं मिल सका है.
मंगल मुर्मू, सिदो-कान्हो के वंशज सिदो कान्हो के नाम पर शोध संस्थान खोलने की मांग
सिदो कान्हो के वंशज मंगल मुर्मू ने सरकार से सिदो कान्हो के नाम पर शोध संस्थान खोले जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि 1855 से 1857 तक हुए हूल आंदोलन को लेकर शोध होनी चाहिए. मंगल मुर्मू ने साथ ही कहा कि झारखंड राज्य बने 20 साल से ज्यादा हो गए लेकिन उनके परिवार को अब तक सम्मान और जितना अधिकार मिलना चाहिए, नहीं मिला है. उन्होंने सरकार से शहीदों को सम्मान और वंशजों को अधिकार देने की मांग की. जामताड़ा में सिदो कान्हो की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर सिदो कान्हो के वंशज मंगल मुर्मू समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही.