जामताड़ा: दिल्ली और हरियाणा के दर्जनों लोगों का एटीएम पासबुक किराए पर लेकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर अपराधी को दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों साइबर अपराधी को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जामताड़ा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया. दोनों साइबर अपराधियों का नाम नसीम अंसारी और इकबाल रशीद बताया गया है. इकबाल रशीद को चैगायडीह गांव से पकड़ा गया है.
5000 रु. किराए पर लेता था एटीएम और पासबुक
पकड़े गए साइबर अपराधियों ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसने दिल्ली और हरियाणा के कई लोगों का एटीएम और पासबुक 5000 रुपये में किराया पर लेकर रखा था, जिससे पैसे की निकासी करता था.