झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संदेहास्पद हालत में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार - जामताड़ा न्यूज

जामताड़ा में एक युवक की लाश मिली है. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Dead body of youth found

Dead body of youth found in suspicious condition in Jamtara
Dead body of youth found in suspicious condition in Jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 10:03 AM IST

जामताड़ाः संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है. नारायणपुर थाना क्षेत्र के हदियां नदी के पास सुनसान जगह पर संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश पाई गई. लोगों की नजर युवक की लाश पर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. लाश मिलने की खबर पूरे इलाके में फैल गई. जिससे लोगों की भीड़ वहां जुट गई.

ये भी पढ़ेंःपाकुड़ में रेलवे साइडिंग पर सिक्युरिटी गार्ड की लाश बरामद, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

घटनास्थल पर पहुंची पुलिसःघटना के सूचना पाकर नारायणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लाश किसकी है, इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. ना ही कुछ पता चल पाया है. पुलिस को भी कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है कि वह कहां का रहने वाला है और इसकी लाश यहां कैसे आयी और मौत के पीछे क्या रहस्य है. आत्महत्या है या हत्या. हालांकि आसपास के ग्रामीणों द्वारा इसे हत्या की आशंका की दृष्टि से देखा जा रहा है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है और लाश की शिनाख्त करने एवं पता लगाने को लेकर अनुसंधान कर रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि वह कहां का रहने वाला था, उसकी हत्या की गई है या आत्महत्या की घटना है. फिलहाल इस घटना को लेकर रहस्य बना हुआ है. इलाके में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details