जामताड़ा: जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में एक खेत में किचड़ से लिपटा संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिली. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
करमाटांड़ थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.