झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश

जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में एक खेत से युवक का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

dead-body-of-young-man-found-in-farm-in-jamtara
युवक का शव

By

Published : Dec 21, 2020, 8:20 PM IST

जामताड़ा: जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में एक खेत में किचड़ से लिपटा संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिली. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

देखें पूरी खबर

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
करमाटांड़ थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.


इसे भी पढे़ं:गिरिडीह-जामताड़ा मार्ग पर वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, प्रधान सहित दो की मौत


परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details