झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी ने डॉक्टर्स को दिए आवश्यक निर्देश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जामताड़ा के नाला प्रखंड मुख्यालय में क्षेत्रीय चिकित्सकों, इंफॉर्मल मेडिकल प्रैक्टिशनर और नीम हकीमों के साथ उपायुक्त ने बैठक की गई. उन्हें डीसी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

dc held meeting with regional doctors over corona in jamtara
जामताड़ा: कोरोना को लेकर डीसी ने क्षेत्रीय डॉक्टर्स के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

By

Published : May 10, 2021, 8:11 AM IST

जामताड़ा: कोरोना की दूसरी लहर से लोग परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इसके संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण लाने की कवायद शुरू हो चुकी है. नाला प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक रखने के लिए रविवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने डॉक्टर्स, इंफॉर्मल मेडिकल प्रैक्टिशनर और कुछ नीम-हकीमों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें-जामताड़ाः कुएं में व्यक्ति का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान
उपायुक्त ने स्वास्थ्य व्यवस्था को प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी को कुछ खास आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सामान्य स्वास्थ्य सुविधा और कोविड-19 को लेकर की गई व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक सुविधाओं को लेकर चिकित्सकों के साथ विचार-विमर्श किया और बेहतर व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज को कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग, संबंधित प्रखड़ के विकास पदाधिकारी, जिला प्रशासन या मुझे सूचना दें. इससे समय पर इलाज हो पाएगा.

ग्रामीणों से अपील
उपायुक्त फैज अक अहमद ने ग्रामीण चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लें. इसके अलावा उपायुक्त ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों समेत संबंधित को कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं.

अगर किसी प्रकार की कोई कमी या दिक्कत आ रही तो इसकी अविलंब जिला प्रशासन को सूचना दें. जिले में इस बार कोरोना संक्रमितों की संख्या में जो बढ़ोतरी देखने को मिली है, वो काफी चिंता का विषय है. उपायुक्त ने ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता, नर्स और डॉक्टर्स की उपलब्धता समेत स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details