झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 5 साइबर अपराधियों को पकड़ा रंगे हाथ

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर रंगे हाथ साइबर अपराध करते 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 8 मोबाइल, 13 सिम, 2 मोटरसाइकिल और एक एटीएम कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया है.

Cyber Police arrested five criminals in Jamtara
पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 7:58 PM IST

जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने साइबर गढ़ के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के अलकचुआ गांव से गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी अभियान चलाकर अपराध करते 5 को रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए सभी साइबर अपराधी एक मकान की छत पर बैठकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 8 मोबाइल, 13 सिम, 2 मोटरसाइकिल और एक एटीएम कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

एसपी ने दी जानकारी

पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए जामताड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए सभी साइबर अपराधी एक घर की छत पर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित की गई और उनके अड्डे पर छापेमारी की गयी. जहां से पांचों साइबर अपराधी पकड़े गए.

ये भी पढ़ें-रांची में उपायुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, सभी बीडीओ को दिए कई दिशा निर्देश

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों को लेकर इनका पूर्व का साइबर अपराध और कहां से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे सारी गतिविधि को लेकर जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि पूर्व से ही लोग साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे और कई बार जेल भी जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details