झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक ही परिवार के हैं तीनों भाई

जामताड़ा जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा कि पकड़े गए तीनों अपराधी एक ही परिवार के हैं. पकड़े गए अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड समेत एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.

Cyber Criminal Arrested from Jamtara
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2020, 8:01 AM IST

जामताड़ा: जिले की साइबर थाना पुलिस ने कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के अलकचुआ गांव से छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एटीएम, मोबाइल समेत सिम कार्ड बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, इसी के तहत जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर क्राइम का गढ़ माने जाने वाला करमाटाड़ थाना क्षेत्र के अलकचुवा गांव से तीन साइबर अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम महफूज अंसारी, समसुल अंसारी और कबीर अंसारी बताया गया है. तीनों एक ही परिवार के दो सगे भाई और एक चचेरा भाई है.

बताया जाता है कि तीनों साइबर अपराध को अंजाम दिया करते थे. जिसकी सूचना पुलिस को गुप्त रूप से मिली थी. सूचना मिलते ही साइबर थाना की पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. जहां से तीनों को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की जल्द थामेंगे कांग्रेस का दामन, कहा- देश और राज्य के हालात से लड़ने के लिए राष्ट्रीय मंच की जरूरत

साइबर थाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीएसपी सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पकड़े गए तीनों साइबर अपराधी कई घटना को अंजाम दे चुके थे. जिसके आधार पर टीम गठित कर छापामारी की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details