झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Jamtara: जामताड़ा में रहस्यमय स्थिति में एक शख्स की मौत, दूसरे व्यक्ति के घर की छत से शव बरामद - Jamtara News

जामताड़ा में रहस्यमय स्थिति में एक शख्स की मौत हो गई है. शख्स की लाश दूसरे व्यक्ति के घर की छत से बरामद की गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-September-2023/jh-jam-01-bijli-tar-ke-chapet-me-ane-se-ek-ki-mout-pkg-jh10007_06092023135908_0609f_1693988948_807.mp4
Person Died In Mysterious Condition In Jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2023, 5:25 PM IST

जामताड़ाःजामताड़ा थाना क्षेत्र के फागुडीह गांव में एक ग्रामीण के घर की छत पर संदेहास्पद परिस्थितियों में एक शख्स का शव बरामद हुआ है. घर के लोग जब छत पर गए तो वहां लाश देखकर चौंक गए. उन्होंने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरन मामले की सूचना जामताड़ा पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Dead Body Found in Jamtara: जामताड़ा में रेलवे लाइन के किनारे मिली युवक-युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

घटना को लेकर गांव में हो रही है तरह-तरह की चर्चाः पुलिस ने शव की पहचान स्थानीय सरकारी निवासी के रूप में की है. लेकिन युवक घर की छत पर कैसे पहुंचा यह बात रहस्य बना हुआ है. वहीं कई लोगों ने आशंका जतायी है कि संभवतः शख्स चोरी की नीयत से घर में घुसा होगा और भागने के क्रम में घर की छत से ऊपर गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई है.

पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर कर रही मामले की जांचःहालांकि जामताड़ा पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि शख्स दूसरे के घर की छत पर कैसे पहुंचा और वह किस उद्देश्य से आया था इस बात का पता लगाया जा रहा है. जांच और पूछताछ जारी है, लेकिन अब तक स्पष्ट रूप से मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details