जामताड़ा:जिला के सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू पांडेडीह मोहल्ले के एक घर में नाबालिग मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया. उसके बाद उसे पकड़कर स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पकड़े गए चोर को इलेक्ट्रिक पोल से लोगों ने बांधकर घंटों रखा. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर आरोपी को थाने ले गई. दिनभर थाने में रखने के बाद जामताड़ा इंस्पेक्टर सह थान प्रभारी अब्दुल रहमान ने उसे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:Jamtara Cyber Thug: पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और फर्जी सिम बरामद
इस कारण से पुलिस ने आरोपी चोर को छोड़ा:जामताड़ा इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने बताया कि चोर नाबालिग था. जिसकी मोबाइल चोरी हुई थी उसके किसी तरह की शिकायत चोर के बारे में नहीं की. इसी कारण उसे दिनभर थाने में रखने के बाद चेतावानी देकर शुक्रवार शाम को छोड़ दिया गया. साथ ही ऐसे काम दोबारा नहीं करने की वार्निंग भी दी गई.
चोर ने कैसे दिया चोरी की घटना को अंजाम:बताया जाता है कि दिन में सभी घर के दैनिक काम करने में व्यस्त थे. मौके का फायदा उठाकर चोर घर में घुस गया. घुसने के बाद चोरी का प्रयास करने लगा. इसी क्रम में न्यू पांडेडीह मोहल्ले के अधिवक्ता उमेश के घर में चोर मोबाइल चोरी करते देख लिया. खुद को फंसता देख नाबालिग जान लगाकर भगाने लाग. भगाने के क्रम में हल्ला होने पर मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. पकड़ाए गए चोर की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.
बाद में स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची. जहां से उसे बंधक से मुक्त कराया गया. स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दिनभर थाने में रखने के बाद शाम में छोड़ दिया. साथ ही पुलिस ने उसके साथी के बारे में पूछताछ की. फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं दूसरी ओर न्यूटन मोहल्ला में सेवानिवृत्त एक सरकारी कर्मचारी के आवास के सामने से दिन में मोटरसाइकिल की चोरी हो गई. जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. जांच में जुट गई है.