झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में फरार साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल - जामताड़ा में साइबर अपराधी

Cyber criminal arrested in Jamtara. जामताड़ा में फरार साइबर अपराधी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार हो गया था.

Cyber criminal arrested in Jamtara
Cyber criminal arrested in Jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2023, 11:12 AM IST

जामताड़ा में फरार साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा:पुलिस की छापेमारी के दौरान चकमा देकर फरार हुआसाइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जामताड़ा जेल भेज दिया है. फरार साइबर अपराधी का नाम उज्जवल दास बताया गया है, जो छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. साइबर थाना की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. साइबार पुलिस को सूचना मिली कि फरार अपराधी जामताड़ा एसबीआई मुख्य शाखा के एटीएम के पास पहुंचा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया.

साइबर थाना के मुताबिक, फरार साइबर अपराधी के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया. उसके बाद उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर उसे जामताड़ा जेल भेज दिया गया है. साइबर थाना पुलिस के अनुसार बताया गया कि फरार साइबर अपराधी के बारे में सूचना मिली थी कि वह जामताड़ा एसबीआई मुख्य शाखा के एटीएम के पास पहुंचा है. उसी के आधार पर छापेमारी की गयी और उसे पकड़ लिया गया. हालांकि, साइबर थाना पुलिस के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई:बता दें कि जामताड़ा को साइबर अपराध का हब माना जाता है. जिले को साइबर अपराध से मुक्त कराने और उस पर नियंत्रण करने के लिए साइबर थाना पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में लगातार छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इसके बावजूद साइबर क्राइम में कमी नहीं आ रहा है. आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details