झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लाखों के जेवर के साथ पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना

Five cyber criminals arrested in Jamtara. पांच साइबर ठग जामताड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. साइबर ठगों के पास से पुलिस ने लाखों के जेवरात, मोबाइल, सिमकार्ड और विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस ने साइबर ठगों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-November-2023/jh-jam-02-lakho-ke-sone-ke-jewrat-ke-sath-pch-cyber-apradhi-girftar-visual-byte-sp-pkg-jh10007_28112023185521_2811f_1701177921_943.jpg
Five Cyber Criminals Arrested In Jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 8:48 PM IST

जामताड़ा में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते एसपी अनिमेष नैथानी.

जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने लाखों के सोने के जेवर के साथ 34 फर्जी सिम और 19 मोबाइल बरामद किया है. इसकी पुष्टि जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने की है.

करमाटांड़ के घोषवाद और मुरलीपहाड़ी गांव में छापेमारीः एसपी ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के घेाषवाद और मुरलीपहाड़ी गांव में छापेमारी कर रंगेहाथ साइबर अपराधियों को दबोचा है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने लाखों के सोने के आभूषण बरामद किए हैं. जिसमें दो सोने की चेन, सोने का एक लॉकेट शामिल है.

क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर करते थे साइबर ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधी बैंक क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को फर्जी कॉल करते थे और ग्राहकों से गुप्त जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. कई लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके हैं. पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है.

साइबर ठगी से आरोपियों ने अर्जित की है अकूत संपत्तिः पुलिस की माने तो पकड़े गए साइबर अपराधियों ने साइबर ठगी से अकूत संपत्ति अर्जित की है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. गिरफ्तार साइबर ठगों की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में यदि संपत्ति का श्रोत नहीं पता चला तो पुलिस ईडी को आगे के कार्रवाई के लिए लिख सकती है.फिलहाल गिरफ्तार पांचों साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है.

सूद पर पैसे लगाने के मामले की जांच में जुटी पुलिसःएसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल एक और एक साइबर अपराधी जेल में बंद साइबर अपराधियों के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाता था. वह सूद पर जेल में बंद साइबर अपराधियों के परिजनों को पैसे देते थे. वहीं जब संबंधित साइबर अपराधी जेल से बाहर निकलता था तो उससे सूद समेत पैसे वसूलता था. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

प्रतिबिंब ऐप साबित हुआ कारगर, जामताड़ा में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, गूगल ऐड और यूट्यूब कंपनी का आदमी बताकर करते थे ठगी

जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर क्राइम में संलिप्त आठ अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details