जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने लाखों के सोने के जेवर के साथ 34 फर्जी सिम और 19 मोबाइल बरामद किया है. इसकी पुष्टि जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने की है.
करमाटांड़ के घोषवाद और मुरलीपहाड़ी गांव में छापेमारीः एसपी ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के घेाषवाद और मुरलीपहाड़ी गांव में छापेमारी कर रंगेहाथ साइबर अपराधियों को दबोचा है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने लाखों के सोने के आभूषण बरामद किए हैं. जिसमें दो सोने की चेन, सोने का एक लॉकेट शामिल है.
क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर करते थे साइबर ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधी बैंक क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को फर्जी कॉल करते थे और ग्राहकों से गुप्त जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. कई लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके हैं. पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है.
साइबर ठगी से आरोपियों ने अर्जित की है अकूत संपत्तिः पुलिस की माने तो पकड़े गए साइबर अपराधियों ने साइबर ठगी से अकूत संपत्ति अर्जित की है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. गिरफ्तार साइबर ठगों की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में यदि संपत्ति का श्रोत नहीं पता चला तो पुलिस ईडी को आगे के कार्रवाई के लिए लिख सकती है.फिलहाल गिरफ्तार पांचों साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है.