जामताड़ा: मंगलवार को सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने एनआरसी, एनपीआर और सीएए को वापस लेने की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना दिया.
कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने, आम बजट में किसानों की कटौती को वापस के अलावा भी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने अपनी 19 मांगों से को लेकर अनुमंडल कार्यालय को एक मांग पत्र भी सौंपा.
इसे भी पढ़ें:-जामताड़ा में खाद्य आपूर्ति और कृषि मंत्री का भव्य स्वागत, पिछली सरकार पर लगाया फिजूलखर्ची का आरोप
सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं का कहना है कि एनपीआर और एनआरसी का झारखंड सरकार भी विरोध कर रही है, इस कानून को केंद्र सरकार को वापस लेना चाहिए. उन्होंने सरकार से बेरोजगारी भत्ता देने और स्थानीय समस्या के समाधान करने की भी मांग की है. सीपीआईएम कार्यकर्ताओं अपनी कुल 19 मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.