झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध रूप से बिहार से पश्चिम बंगाल भेजे जा रहे थे पशु, झारखंड पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार

पशु तस्कर अवैध रूप से पशुओं को पश्चिम बंगाल भेजने के लिए झारखंड के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. संथाल परगना के जामताड़ा में अक्सर अवैध रूप से पशुओं को ले जाते लोगों को पकड़ा जाता है. बावजूद इसके इसमें कोई कमी नहीं आ रही है.

By

Published : Jul 18, 2019, 2:00 PM IST

अवैध रूप से बिहार से पश्चिम बंगाल भेजे जा रहे थे पशु

जामताड़ा: झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल में तस्करी के लिए ले जा रहे पशुओं से लदे तीन ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके अलावा ट्रक के खलासी और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

देंखे वीडियो


जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र में पश्चिम बंगाल की सीमा के पास चेक पोस्ट लगाया. जांच के दौरान वहां पशु से लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया.


बता दें कि संताल परगना के रास्ते बड़े पैमाने पर पशु तस्करी की जाती है. इस संबंध में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से ही यह सब होता है. उन्होंने इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details