जामताड़ाः कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिले में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले के उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ बैठक कर 3 दिन के अंदर कोविड-19 अस्पताल शुरू करने का आदेश दिया है. जामताड़ा में कोरोना वायरस कोविड-19 से आपात स्थिति से निपटने को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने जहां क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है.
जल्द शुरु होगा कोविड-19 अस्पताल वहीं जामताड़ा में कोविड-19 अस्पताल चालू करने का काम किया जा रहा है. इसके लेकर जिला प्रशासन ने उदल बनी में नवनिर्मित वृद्धाश्रम भवन को चिन्हित किया है. वहां पर सारी तैयारी कोविड-19 अस्पताल बनाने को लेकर की गई है.
शुक्रवार को जिला उपायुक्त ने अपने आवासीय कार्यालय कक्ष में जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारी व चिकित्सकों के साथ आवश्यक बैठक की एवं अस्पताल को लेकर चल रही तैयारी को लेकर समीक्षा की. डीसी ने बैठक में जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारी और चिकित्सकों को हर हाल में 3 दिन के अंदर कोविड-19 अस्पताल शुरू करने का सख्त निर्देश दिया.
उपायुक्त ने दी जानकारी
जामताड़ा जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने अपने आवास कार्यालय में कोविड-19 अस्पताल शुरू किए जाने को लेकर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी व चिकित्सकों के साथ की गई बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 अस्पताल को लेकर पूर्व में ही निर्देश दिया गया था, लेकिन धीमी गति के कारण जिले के सभी स्वास्थ्य पदाधिकारी और चिकित्सकों के साथ बैठक की जिसमें 3 दिन के अंदर कोविड-19 अस्पताल चालू करने का निर्देश दिया है.
ताकि इस बीच में संभावित यदि कोई कोरोना से संबंधित कोई मरीज पाया जाता है, तो उसे सदर अस्पताल में इलाज नहीं कर कोविड-19 अस्पताल में ही इलाज किया जाएगा, जहां सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःकोरोना के खिलाफ जंग में PPE किट सबसे बड़ा हथियार, जानिए कैसे होता है इस्तेमाल
कोविड-19 से निपटने को लेकर जामताड़ा में कोविड-19 अस्पताल बनाया जा रहा है. इसके लेकर उदल बनी में करोड़ों की लागत से बने विद्या आश्रम भवन को जिला प्रशासन ने कोविड-19 अस्पताल बनाने में उपयोग में लिया है. यहां सारी व्यवस्था और इंतजाम किया जा रहे हैं. कोविड-19 संक्रमित पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर कोविड-19 अस्पताल में ही इलाज किया जाएगा.